STF अमृतसर द्वारा 6.50 kg हेरोइन सहित पांच संदिग्ध गिरफ्तार

stf-amritsar-by-6-50-kg-heroin-cum

89
0

अमृतसर : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सीमावर्ती इलाकों में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 6.50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है च संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अमृतसर के घरिंडा इलाके में 2.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ (बॉर्डर रेंज) के एआईजी मुख्तार राय ने कहा कि तीनों सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। उन पर मोहाली के एसटीएफ पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह पाकिस्तान के नशा तस्करों के साथ मिलकर हेरोइन की तस्करी करने वालों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए की करवाई के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की है और एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है।