Parminder Brar ने Amit Shah का किया धन्यवाद, कहा-मुझे पंजाब की सेवा करने का दिया मौका

75
0

पंजाब  : भाजपा पंजाब महासचिव परमिंदर बराड़ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को। इस दौरान बराड़ ने अमित शाह का हृदय से धन्यवाद किया। परमिंदर बराड़ ने कहा कि पंजाब की सेवा करने की मेरी प्रतिबद्धता को पूरे दिल से पूरा करने का अवसर देने के लिए मैं अमित शाह का बहुत आभारी हूं।

उन्होंने कहा, यह भाजपा के भीतर ही है कि मुझे अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने की स्वतंत्रता मिली है, जिसकी परिणति राज्य महासचिव के सम्मानित पद पर मेरी नियुक्ति के रूप में हुई।

इस पार्टी ने मेरे अटूट समर्पण को पूरे दिल से स्वीकार किया है और पहचाना है, और मैं अमित शाह के लगातार मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।