चंडीगढ़ : नशा तस्करी मामले गिरफ्तार कांग्रेसी नेता सुखपाल सिंह खैरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आज कोर्ट में हुई पेशी के दौरान पुलिस ने खैरा के खिलाफ नए सबूत पेश किए। सबूतों के आधार पर कोर्ट ने खैरा की दो दिन की रिमांड बढ़ा दी। खैरा से पुलिस की पूछताछ में कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।
Sukhpal Khaira के खिलाफ कोर्ट में नए सबूत पेश, पुलिस को मिली दो दिन की रिमांड
sukhpal-khaira-against-court-in-new-sabu