CM Mann द्वारा बुलाई डिबेट में शामिल नहीं होंगे पंजाब BJP अध्यक्ष Sunil Jakhar

cm-mann-called-by-debate-in-sh

60
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 1 नवंबर को बुलाई गई डिबेट में पंजाब बीजेपी हिस्सा नहीं ले रही है। पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देते हुए कहा कि डिबेट टागोर थियेटर में है, वहां नौटंकी होती है और मैं थियेटर आर्टिस्ट नहीं हुं, इसलिए मैं नहीं जाऊंगा। सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री मान को अबोहर आकर डिबेट करने को कहा है। उन्होंने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री ध्यान बांटने के लिए नौटंकी कर रहे हैं।