CM मान ने इन नेताओं को दिया मुंह तोड़ जवाब, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

cm-value-given-to-these-leaders

78
0

CM मान ने ट्वीट कर इन नेताओं को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि माननीय सुनील जाखड़ जी, सुखबीर बादल जी, बाजवा जी, राजा वारिंग जी.. आप घर से थोड़ी सी शर्म नाम की चीज़ लेकर चलते हैं या नहीं?? चांदी की कील लगे फोटो में कैप्टन के साथ बलराम जाखड़ जी भी खड़े हैं. देवीलाल ने हरियाणा विधानसभा में SYL का सर्वे कराने की इजाजत देने पर प्रकाश सिंह बादल की तारीफ की। सुखबीर सिन्हां गुड़गांव के ओबेरॉय होटल से फर्द लेकर आए थे। बचे हुए पानी की चिंता मत करो, जब खेत छोटा था तो मेरी ड्यूटी खाई के चारों ओर चक्कर लगाने की होती थी ताकि खाई से कोई छेद न निकल जाए।