Video Viral- दिल्ली मेट्रो में कपल ने की ऐसी गंदी हरकत…देखते ही यात्रियों की झुक गईं आंखें

video-viral-couple-in-delhi-metro

98
0

नेशनल : दिल्ली मेट्रो वैसे तो सफर करने के लिए है, लेकिन आजकल यह आए दिन अपने नए-नए वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में है। कई लोग मेट्रो में ऐसी हरकत कर जाते हैं जिससे ट्रेन में मौजूद लोग तो परेशान होते ही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो जाता है। मेट्रो में कपल कभी खुलेआम Kiss करते नजर आते हैं तो कभी बेपरवाह तरीके से रोमांस करते हैं।

मेट्रो से एक ऐसा ही नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने कहा कि कितना बेवकूफ कपल है। लोगों ने इस कपल की हरकत को बेहद शर्मनाक बताते हुए डीएमआरसी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं मेट्रो में मौजूद जिस भी शख्स ने कपल की ऐसी हरकत देखी सभी की आंखें झुक गईं और कईयों ने अपना ध्यान ही दूसरी तरफ कर लिया।

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में कपल एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला करते हुए दिख रहा है। वीडियो पर यूजर्स ने कहा कि
लोगों की बेहूदा और घटिया हरकतों से मेट्रो सवार यात्रियों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वहीं लोगों ने डीएमआरसी से इसकी शिकायत की और कहा कि दिल्ली मेट्रो केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ऐसे सभी लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर) को स्थायी तौर पर डिलीट करवाए, जो मेट्रो में ऐसी हरकत करते हैं। वहीं वीडियो को लेकर डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि यदि उनके आसपास ऐसी कोई घटना होती है तो तुरंत मेट्रो से संपर्क करें, ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।