मोहाली पुलिस द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लोगों से ठग्गी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा सांझा की गई जानकारी के अनुसार आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे। वे पिछले कुछ समय से लालड़ू और डेराबसी इलाके में भोले-भाले लोगों को एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने का झांसा दे रहे थे।
इस संबंध में मोहाली पुलिस ने सोर्स और तकनीकी तरीके से कार्रवाई करते हुए इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे आरोपियों के नाम विजय कुमार और जयपाल है। वहीं एक अन्य आरोपी को इस मामले में नामजद किया गया है, जिसका नाम बलविन्दर सिंह है। इनके कब्जे से 52,000/- रूपये और 38 एटीएम कार्ड बरामद हुए। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में थाना लालड़ू और डेराबसी में 5 वारदातों का पता चला है। पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।