बड़ी खबर: सचखंड Sri Harmandir Sahib में परफ्यूम छिड़कने पर रोक, पढ़ें पूरी खबर

big-news-sachkhand-sri-harmandir-sahib-in-para

83
0

अमृतसर : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में पालकी साहिब पर परफ्यूम छिड़कने पर रोक लगा दी गई है। अल्कोहल का सेवन सिख मर्यादाओं के खिलाफ है। अल्कोहल से बने परफ्यूम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाएगा। अक्सर ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के समय पालकी साहिब में ले जाया समय परफ्यूम का प्रयोग किया जाता था।