CIA द्वारा गैंगस्टर Jaggu Bhagwanpuria का खास एसोसिएट काबू, अवैध हथियार भी रिकवर

special-associate-of-gangster-jaggu-bhagwanpuria-arrested-by-cia-illegal-weapons-also-recovered

141
0

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस की मोहाली जिले की सीआईए ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक खास एसोसिएट को काबू किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से अवैध हथियार भी रिकवर हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी गुरदासपुर का बताया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। उसको एक टारगेट दिया गया था इसको पूरा करने के लिए वह मोहाली जिले में पहुंचा था। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उसको काबू किया गया।