मिलेट्स के आटे पर लगेगा शून्य GST, जीएसटी कांउसिल की बैठक में हुआ फैसला – निर्मला सीतारमण

80
0

नई दिल्ली। जीएसटी कांउसिल की 52वीं बैठक में मिलेट्स से बने आटे पर जीएसटी की दर को लेकर बड़ा फैसला हुआ। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस भी आटे में 70 प्रतिशत तक मिलेट्स मिला होगा तो उसकी खुला बिक्री करने पर शून्य जीएसटी लगेगा। वहीं, पैकेट में बेचने पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।