Parineeti Chopra का हुआ शानदार गृहप्रवेश, सास ने उतारी आरती, डांस करते घर के अंदर पहुंची नई दुल्हन …

210
0

शादी के बाद Parineeti Chopra और राघव अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. एक्ट्रेस अपने पति के साथ गृहप्रवेश कर अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं. इस खास पल की तस्वीरों को परी ने अपने फैंस के बीच शेयर किया है, जिसे देख कर उनकी खुशी का अनुमान लगाया जा सकता है. परी अपने पति राघव के साथ थिरकते हुए गृह प्रवेश करी. तस्वीर में राघव का वह शानदार घर दिख रहा है जो किसी महल से कम नहीं है. 

दीवार में थापा लगाना और ऐसी ही कई रस्मों की तस्वीर आप देख सकते हैं. हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाए हुए Parineeti Chopra बेहद खूबसूरत लग रही है. फोटो में आप देख सकते हैं कि कई रस्में दूल्हा दुल्हन करते हुए नजर आए हैं. परी का ससुराल में बहुत ही शानदार स्वागत हुआ है. इस दौरान उनकी सास आरती उतारते भी नजर आई.