फाजिल्का : राजस्थान में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब से भारी मात्रा में अवैध तौर पर शराब राजस्थान भेजी जा रही है। जिसे देखते हुए थाना बहाववाला पुलिस ने भारी मात्रा में एक कैंटर को अवैध शराब ले जाते हुए काबू किया है, जिसमें से करीब 32 लाख 25 हजार रुपए की शराब बरामद हुई है। इस कार्रवाई के दौरान कैंटर चालक को काबू कर उसके खिलाफ एक्साईज एक्ट की धारा 61,1,14 के तहत मुकदमा नंबर 111 दर्ज कर लिया गया है।