IAS Arun Kumar चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमिशन के कमिश्नर नियुक्त

ias-arun-kumar-chandigarh-right-to-service-k

82
0

चंडीगढ़ प्रशासक ने हरियाणा कैडर के रिटायर्ड आईएएस अरुण कुमार को चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमिशन के अगले कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया है। प्रशासक ने उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से मंजूरी लेने के बाद की है। वह पहले भी हरियाणा सरकार में रहते हुए डेपुटेशन पर चंडीगढ़ में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

पहले IRS अधिकारी का नाम था सामनेहालांकि चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से रिटायर्ड इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज (IRS) के अधिकारी अनु जगमोहन सिंह के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से अरुण कुमार के नाम पर सहमति बन पाई है। प्रशासक ने इसके लिए लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।