आज पीपीआर मार्केट असोसिएशन रजिस्टरड और अगप्प ऑर्गनाइज़ेशन

today-ppr-market-associate

69
0

की और से जॉइंटली एक अवेयरनेस अभियान चलाया गया जिसमें की सभी आम जन को प्लास्टिक के नुक़सान के बारे में अवगत कराया गया और सभी शौपकीपस को प्लास्टिक का उसे बंद करने का आग्रह किया गया जिसका की सभी ने अश्वासन दिया ।
इस मौक़े पर ऑर्गनाइज़ेशन के प्रेसिडेंट Dr. navneet Kaur और एसोसिएशन के प्रेसिडेंट G S raja ने ऑर्गनाइगेशन को संबोधन करते हुए बताया कि वो जल्द ही PPR Market को नो प्लास्टिक जोन घोषित कर देंगे और पंजाब में सबसे पहले पीपीआर मार्केट NO PLASTIC USE मार्केट होगी ।
इस मौक़े पर औरोंके इलावा
सुनील गल्होत्रा कोषाधिकारी
कॉर्डिनेटर राज कुमार
संजय चोपड़ा
परमाइंडर सिंह
नवीन चावला
मुकेश आनंद
आदि हाज़िर थे ।