बठिंडा लैंड अलॉटमेंट केस में फंसे पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल की जमानत याचिका कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है। जानकारी के अनुसार अब वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
बता दें कि इससे पहले मनप्रीत बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है लेकिन बठिंडा विजिलेंस की टीम द्वारा अलग अलग राज्यों में छापेमारी के बावजूद मनप्रीत बादल का कोई सुराग नहीं मिल सका।