अज्ञात व्यक्ति ने घर में फैंके हेरोइन के 3 पैकेट, पुलिस ने कार्रवाई की शुरू

unknown-person-in-the-house

64
0

फ़िरोज़पुर के क़स्बा ममदोट के सरहदी गांव चक भंगे वाला में एक घर के अंदर हेरोइन के तीन पैकेट फैंके जाने का मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक घर के अंदर 15 करोड़ रुपए की तीन किलोग्राम हैरोईन फैंकी। घर के मालिक ने इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारी को दी गई। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।