नहीं रहे कुल्हड़ पिज्जा के Sehaj Arora! सुनिए Social Media पर फैली खबर का असली सच!

not-are-kulhad-pizza-k

179
0

जालंधर : जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उनकी मुश्किलें थामने का नाम नहीं ले रही हैं।अ ब कुछ दिनों से सहज अरोड़ा के मरने की वीडियो वायरल हाे रही हैं। कहा जा रहा हैं, कि उनका निधन हाे गया हैं, लेकिन आपकाे बता दें, ये सारी खबरें गलत हैं। सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की पृष्टी की हैं, कि ये खबरें गलत हैं। सहज अरोड़ा ने अपनी पाेस्ट में मीडिया और लाेगाें से अपील करते हुए कहा हैं, कि रब्ब दा वास्तां… मेरी पत्नी बहुत डिप्रेशन में हैं। इस तरह की खबरें ना चलाएं।