Jammu आधार शिविर से Amarnath गुफा के लिए रवाना हुए 6216 तीर्थयात्री

jammu-from-base-camp-to-amarnath-cave

50
0

जम्मू: ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच सोमवार को 6216 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू-कश्मीर के भगवती नगर आधार शिविर से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा रवाना हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि 6216 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 225 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ। वहीं, 3164 तीर्थयात्री  122 वाहनों में पहलगाम के लिए रवाना हुए।

इसी तरह से 3052 तीर्थयात्री  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 103 वाहनों के काफिले में बालटाल के लिए रवाना हुए। एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन और सरकारी एजेंसियों के सहयोग से रविवार को 20806 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में सुचारू रूप से और आराम से भोलेनाथ के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई महीने के पंद्रह दिनों में यात्रियों की कुल संख्या दो लाख से अधिक रही। उन्होंने कहा कि मौजूदा अमरनाथ यात्रा के दौरान कुल 229221 श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा की है। उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा 01 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 अगस्त को समाप्त होगी।