6 महीने में 48 बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार, 99kg हेरोइन व 347 डोडा चूरा पोस्त बरामद: IG Sukhchain Gill

48-big-drug-traffickers-in-6-months

98
0

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशानिर्देश के तहत शुरू किए नशे की खिलाफ अभियान के 6 महीने हो गए हैं। इस को लेकर आज आईजीपी सुखचैन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 6 महीने के दौरान 231 एआईआर दर्ज किए गए हैं और 48 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 99 किलो हेरोइन, 347 डोडा चूरा पोस्त, 76000 कैप्सूल और टीके, 13 पीओएस, 2 गाडियां बरामद हुई।