पंजाब ऑटो रिक्शा पलटने से 4 वर्षीय स्कूली बच्चा घायल, CCTV आई सामने By News Sixer 24 - November 3, 2023 2:52 PM 67 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp फरीदकोट में एक बैटरी वाला ऑटो रिक्शा पलटने से 4 वर्षीय स्कूली बच्चा घायल हो गया। इस हादसे की सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि ऑटो रिक्शा सड़क पर जाते हुए अचानक पलट जाता है। इस दौरन उसमें सवार एक स्कूली बच्चा बाहर गिर जाता है।