फरीदकोट के तीन नौजवानों के संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता होने की खबर सामने आई है। फरीदकोट के गांव झाड़ी वाला निवासी आकाशदीप सिंह व अनमोलदीप सिंह और अर्शदीप सिंह बाइक पर सवार होकर शादी की खरीदारी करके अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही जिला फिरोजपुर के गांव रूकना बेगू के पास तीनों पहुंचे कि उनकी बाइक को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे के बाद तीनों नहर में गिर गए लेकिन अभी तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिला।
यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। नौजवान जब घर वापस नहीं आए तो उनके परिवारवालों को पता चला। इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। वहीं एसपीडी रणधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक नौजवानों का कुछ भी नहीं पता चला है। गोताखोर नहर में तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, हम हर तरफ से मामले की जांच कर रहे हैं।