पटियाला में गरीब किसान की 3 लाख कीमत की 3 भैंसें हुई चोरी, CCTV में रिकॉर्ड हुई तस्वीरें

poor-farmer-in-patiala-3

75
0

पटियाला: एक तरफ जहां पानी ने हर तरफ तबाही मचा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ जिला पटियाला के उपजिला घनौर के अंतर्गत आने वाले गांव लुहहंड में बीती रात शातिर चोरों ने एक गरीब किसान को अपना निशाना बनाया।ऐसी घटना है जहां 2 चोर एक बड़े ट्रक में सवार होकर किसान के घर में घुसे और घर में रखी तीन कीमती भैंसों को चुरा लिया, जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। किसान ने कहा कि मैंने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लेंगे।