अमृतसर : अमृतसर के बटाला रोड पर बांके बिहारी मंदिर के पास एक 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते बलदेव सिंह सोमा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद परिजन सोमा को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ले आये जहां उसकी मौत हो गई। एडीसीपी प्रभजोत सिंह का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।