बरनाला : बरनाला जिले के गांव हमीदी की एक 22 वर्षीय लड़की मनप्रीत कौर की कनाडा में मृत्यु होने की दुखद खबर सामने आई है। पिछले साल 22 अगस्त को लड़की कनाडा गई थी, जहां पर उसकी टोरंटो में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई है। वहीं लड़की की मृत्यु की खबर से गांव में फैली शोक की लहर दौड़ गई है।
इस मौके पर लड़की के पिता केवल सिंह ने बताया कि रात 3 बजे के करीब उन्हें कनाडा से फोन आया और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की हार्ट अटैक आने के कारण मृत्यु हो गई है। केवल सिंह ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी मनप्रीत कौर पिछले साल 22 अगस्त को कनाडा गई थी और आज सुबह उन्हें 3 बजे के करीब फोन आया कि उनकी बेटी की हालत खराब है और उनकी बेटी को उल्टी आ रही है और उनको सांस लेने में तकलीफ आ रही है। जिसके बाद लड़की को अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां कुछ समय बाद उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है।