करंट लगने से 2 मवेशियों की मौत, लोगों ने किया पीएचई मैकेनिकल डिवीजन के खिलाफ प्रदर्शन

electrocution-of-2-cattle-murders

120
0

राजौरी के बेला कॉलोनी के पास पानी के पंपिंग स्टेशन के पास पीएचई मैकेनिकल द्वारा खुले में लगाया गया ट्रांसफार्म की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। जिसके चलते लोगों ने पीएसजी मैकेनिकल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है इसलिए इस गरीब परिवार की पूरी मदद की जाए।

मिली जानकारी के अनुसार बेला कॉलोनी के पास पानी के पंपिंग स्टेशन के पास मैकेनिकल विभाग द्वारा खुले में ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है।आज इस ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। इसकी जानकारी देते हुए कादिर खान ने बताया कि वह अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए दरिया में ले गया था। वापसी में आते वक्त पंपिंग स्टेशन के पास पीएचई मैकेनिकल विभाग द्वारा खुले में ट्रांसफॉर्मर लगाया हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर की चपेट में उसकी एक गाय और उसका बछड़ा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि विभाग में इस पंपिंग स्टेशन के पास कोई भी बाउंड्री वाल नहीं लगाई हुई है। हालांकि इसी के बगल में एक पार्क भी है जहां छोटे-छोटे बच्चे आकर खेलते हैं और इससे हादसा होने का भी डर लगा रहता है। मैं एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं मेरी यह गाय हर रोज 20 लीटर दूध देती थी, जिससे मैं अपने घर का गुजारा करता था, विभाग की लापरवाही के कारण मेरा घर उजड़ गया।

मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि मेरी मदद की जाए। वहीं मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि पीएसी मैकेनिकल विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है इसलिए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इसकी पूरी सहायता की जाए और और मांग करते हैं कि बाउंड्री वॉल बनाई जाए ताकि फिर कोई हादसा न हो।