होशियारपुर : नहर में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत

71
0

होशियारपुर: जिले में कंडी नहर में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि 5 अन्य साथी बाल बाल बच निकले। मृत की पहचान मोहित भाटिया निवासी राजा कला गढ़दीवाल के रूप हुई है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई बलवंत सिंह ने बताया कि देर शाम मंड पंढेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक युवक की नहर में डूबने से मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पारिवारिक सदस्यों को सारी घटना की सूचना दे दी गई।

अन्य साथियों से पूछताछ के दौरान सामने आया की मोहित भाटिया पुत्र अमरीक सिंह अपने साथी गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, विपनप्रीत व गुरदीप सिंह के साथ शनिवार को स्कूल में जल्दी छुट्टी होने के कारण अपने मोटरसाइकिल से गांव सहोड़ा कंडी स्थित गगन जी का टीला में नतमस्तक होने आए थे। शिव मंदिर में नतमस्तक होने के पश्चात ही मंदिर से वापस आते समय देर शाम सभी वडला गांव के पास स्थित कंडी नहर में नहाने लगे।

नहाते समय मोहित भाटिया का पैर नहर मे फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। राहगीरों की मदद से मोहित भाटिया को नहर से निकाला गया। इसके बाद सभी दोस्तों ने उसे मंड पंढेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता अमरीक सिंह के बयान पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।