नई दिल्ली. सोचिए कि अगर कोई व्यक्ति जो पाई-पाई का मोहताज हो और हर दिन दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में लगा रहता हो. अचानक उसके पास करोड़ों रुपये आ जाए तो कैसा फील होगा. कुछ इसी तरह की खुशी और गम के दौर से गुजरे हैं पश्चिम बंगाल में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मोहम्मद नसीरुल्लाह मंडल. किस्मत में गरीबी लिखी है तो वह रोज दो वक्त की रोटी के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन पिछले दिनों किस्मत ने उनके साथ एक मजाक भी किया.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, मंडल के खाते में सिर्फ 17 रुपये पड़े हुए थे और जब कोई कमाई नहीं तो वे अपना बैलेंस भी कभी चेक नहीं करते थे. अचानक एक सुबह साइबर सेल के कुछ अधिकारी उनके घर पर नोटिस लेकर पहुंचे. उन अधिकारियों से ही मंडल को पता चला कि उनके खाते में 1-2 नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. साइबर सेल ने मंडल को नोटिस भेजकर 30 मई को बुलाया है, जहां उनसे खाते में अचानक इतने पैसे आने को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे.