पंजाब पुलिस में 112 अधिकारियों का तबादला, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

65
0

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 112 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं, जिसमें एस.आई, ए.एस.आई और हैड कांस्टेबल शामिल हैं। दरअसल डी.जी.पी. पंजाब की तरफ से 3 साल से एक ही थाने में डयूटी दे रहे ए.एस.आई., एस.आई. और हैड कांस्टेबलों को बदल दिया गया है।

जिक्रयोग्य है कि हाल ही में डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने एस.एच.ओ. से लेकर उच्च अधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग की थी तथा इस दौरान राज्य में से नशा तस्करों, आतंक, व अन्य शरारती तत्वों पर नुकेल कसने के सख्त आदेश दिए गए थे तथा साथ ही मीटिंग में 3 साल से अधिक तक पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग न करने फैसला भी लिया गया था।