सेवा दल समाज भलाई संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी जालन्धर की तरफ से 109 वां राशन वितरण समारोह सोसाइटी के कार्यलय लम्मा पिंड चौक गुरु नानक मार्किट में आयोजित किया गया जिसमें 40 जरूरतमंद महिलाएं को राशन दिया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिन्द्र सिंह चिटकारा विशेष अतिथि के रूप में ईशु ठाकुर, कोमल, रिषी राम सीआई आई संस्था से पहुंचे सोसाईटी के प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरो ने उनका सिरोपा डाल कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो काम सरकारो को करने चाहिए वो आप जैसी समाज सेवी संस्थाएं कर रही है विशेष अतिथि सीआईआई संस्था से ईशु ठाकुर, रिषी राम, कोमल ने बताया कि उनकी संस्था भी जरुरतमंदो को युपी आई, सोशल मिडिया, जीएसटी, साईबर तथा अन्य प्रोजैक्ट की ट्रेनिंग देती है इस मौके पर यश पाल सफरी, दलजीत सिंह अरोड़ा, बाबा कुलविन्द्र सिंह, ललित लवली, राज रानी, लखविन्द्र सिंह, डा. प्रवीण कुमार, डा. लखन पाल, मोहन लाल अरोड़ा, प्रमोद कुमार, डा. खुराना तथा अन्य सदस्य मौजूद थे
सेवा दल समाज भलाई संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी जालन्धर की तरफ से 109 वां राशन वितरण समारोह सोसाइटी के कार्यलय लम्मा पिंड चौक गुरु नानक मार्किट में आयोजित किया गया
service-group-social-goodness-organization-facts