पटियाला के सरहंद रोड स्थित अनाज मंडी में दीवार गिरने से 1 मजदूर की मौत हो गई है जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अनाज मंडी में ठेकेदार मजदूरों से काम करा रहा था, जहां सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। बता दें कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है। घायलों मजदूरों को इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।